अंबिकापुर,@रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में अतिरिक्त प्लेटफार्म नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी

Share

अंबिकापुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन इस रूट का आखिरी स्टेशन है जो आमदरफ्त,यात्रियों की संख्या, यात्री गाड़ी व माल गाडिय़ों की संख्या एवं उनकी आवाजाही के लिहाज से बड़ा एवं व्यस्त है, किन्तु यहां पर मात्र एक प्लेटफार्म होने से निम्नांकित परेशानियां हो रही है। एक ही प्लेटफार्म होने के कारण यदि कोई गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी हो तो पीछे से आने वाली किसी भी यात्री गाड़ी को कमलपुर, बिश्रामपुर करंजी या अन्य किसी स्टेशन में अनावश्यक रूप से घंटों खड़ा होना पड़ता है जो यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी है। अतिरिक्त प्लेटफार्म की अनुपलधता के कारण निजामुद्दीन से अंबिकापुर की यात्री गाड़ी एवं जबलपुर से अंबिकापुर की यात्री गाड़ी दोनों लगभग हर बार 2 – 3 घंटे विलंब से अंबिकापुर पहुंचती है। ज्ञातव्य है कि हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर आने वाली यात्री गाड़ी के यहां पहुंचने का समय संध्या 7 बजे है, किंतु यह 10बजे के बाद यहां पहुंचती है और 22 घंटे की लंबी दूरी के बाद शहर से मात्र 15 -20 किलोमीटर दूर रहकर भी अनावश्यक घंटों का विलंब यात्रियों के लिए असहनीय एवं तकलीफदेह है। जबलपुर से अंबिकापुर की यात्री ट्रेन के पहुंचने का समय रात्रि 11बजे है। इस ट्रेन से अकेली लड़कियां /महिलाएं भी यात्रा करती हैं, यदि ट्रेन लेट हो जाए तो ऑटो इत्यादि की अनुपलधता से घर पहुंचने तक वे स्वयं एवं उनके परिजन आशंकाग्रस्त एवं चिंतित रहते हैं। अतिरिक्त प्लेटफार्म उपलध न होने से एक ही प्लेटफार्म पर ज्यादा भार पड़ रहा है। स्टेबलिंग लाइन नहीं होने से व्यावहारिक रूप से नई ट्रेन की शुरुआत करने के लिए यह सबसे बड़ी बाधा है। रेलवे परिक्षेत्र में मार्ग का चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श यात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सौंदर्यकरण और यात्री सुविधा विस्तार का काम चल रहा है। वॉशिंग पीट निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। निकट भविष्य में अतिरिक्त प्लेटफार्म व स्टेबलिंग लाइन निर्माण के बाद अंबिकापुर रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी अन्य प्रांतों तक संभावित है। यात्री गाडि़यों की संख्या में वृद्धि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए,नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। रेलवे परिक्षेत्र में मार्ग का चौड़ीकरण कार्य भी रेलवे द्वारा किया जा रहा है। रेलवे परिक्षेत्र के बाहर से मनेंद्रगढ़ रोड तक का रास्ता व्यस्ततम मार्ग है, ट्रेन आने पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है और आवागमन में व्यवधान होता है। अंबिकापुर में यात्री केंद्रित सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे स्टेशन से मुख्य मार्ग मनेंद्रगढ़ रोड तक की सडक¸ के बीच में डिवाइडर लगाकर इसे टू लेन मार्ग किया जाना आवश्यक है ताकि दोनों ओर से निर्बाध आवागमन हो सके। अतएव आपसे आग्रह है कि रेलवे स्टेशन से मनेंद्रगढ़ रोड तक की सडक¸ में डिवाइडर लगाकर रोड चौड़ीकरण करने हेतु, समुचित निर्देश देने का कष्ट करेंगे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply