अंबिकापुर@पोस्ट ऑफिस में नकली नोट खपाने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,15 मई 2024 (घटती-घटना)। 500-500 के 58 नकली नोट के साथ कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 मई को 1 लाख रुपए जमा करने पहुंचा था। जिसमें 29 हजार रुपए नकली नोट पाया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पुराना हनुमान छाप सिक्का झारखंड के एक व्यक्ति को बेचा था। जो उसे उक्त नोट को दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार कपील गिरी ग्राम तुरियाबीरा थाना लुन्ड्रा का रहने वाला है। इसका अंबिकापुर पोस्ट ऑफिस में खाता है। वह 14 मई को एक लाख रुपए जमा करने पोस्ट ऑफिस में आया था। 1 लाख रुपए का जमा पर्ची भरकर कैशियर को दिया। कैशियर द्वारा रुपए गिनने के दौरान 500-500 के 58 नोट नकली होना पाया गया। काउंटिंग मशीन द्वारा भी उक्त जाली नोट को अलग कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर पोस्ट मास्टर ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपील गिरी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक पुराना हनुमान छाप सिक्का को झारखण्ड के एक व्यक्ति से बेचा था। जिसे उसे 500-500 के कुल 58 जाली नोट दिया था। आरोपी कुछ दिनों तक उक्त जाली नोट को घर में ही रखा था। 14 मई को असली रुपये के साथ 58 नग जाली नोट को मिलाकर जानबूझकर पोस्ट ऑफिस अम्बिकापुर में 1 लाख रुपये जमा करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के कजे से 500-500 के कुल 29 हजार रुपए नकली नोट जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 489-(ख) (ग) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply