रायपुर,14 मई 2024 (ए)। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी रायपुर दक्षिण उपचुनाव की बात पर उलझी है। जबकि छत्तीसगढ़ में 3 विधानसभा में उपचुनाव निश्चित हैं। पाटन,कोंटा और भिलाई में उप चुनाव होगा। तीनों विधानसभा के कांग्रेस विधायक सांसद बनेंगे। इसके अलावा नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में क्कष्टष्ट चीफ दीपक बैज ने कहा कि ख्छ्वक्क सरकार में पूरा बस्तर जल रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई है। विपक्ष में ख्छ्वक्क नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग कहती थी। अब ख्छ्वक्क सरकार बताए ये किस तरह की किलिंग है। शराब नीति पर क्कष्टष्ट चीफ दीपक बैज ने कहा कि ख्छ्वक्क सरकार अहाता टेंडर के नाम पर घोटाला कर रही है। अहाता लेने एक मेल ढ्ढष्ठ से 59 टेंडर भरे गए हैं। सरकार ्रष्ट में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी की साय सरकार पर हमले बोलने शुरु कर दिए हैं ।
