मौके पर हुई मौत
नारायणपुर,14 मई 2024 (ए)। छाीसगढ़ के नारायणपुर कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता पर बीच मोहल्ले में आकर ताबड़तोड़ गोली मार दी। फायरिंग में नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार देर रात में विक्रम बैस बखरुपारा के अपने फॉर्म हाउस में था। जब वह घर से बाहर नाइके तो कुछ हमलावरों ने मौक¸ा देखते ही उन फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में नेता के सिर और पेट पर गोली लग गई। गोली लगने से कांग्रेस नेता नीचे जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हमलावर लोगों को देखते ही फरार हो गए। कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे। बतया जा रहा है कि हमले में नेता को तीन गोली लगी है। कांग्रेस नेता पर हमला किसने किया इसके पीछे किसका हाथ है नेता को क्यों मारा गया फिलहाल इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।