सूरजपुर,14 मई 2024 (घटती-घटना)। जिला संयुक्त कार्यालय के बेहतर संचालन एवं कार्यालय व्यवस्थाओं को सुगम, सरल स्वच्छ व पारदर्शी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘हमर सुघ्घर ऑफिस’’नाम से अभिनव पहल की जा रही है। जिसका उद्देश्य कार्यालय को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के साथ-साथ आम जन एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय में न्यूनतम सुविधाओं का विकास, अधिकारी व कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण, कर्मचारी के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, कार्य क्षमता में वृद्धि और बेहतर सेवा के माध्यम से कार्यालय को आमजन के लिए अनुकूल बनाना है। हमर सुघ्घर ऑफिस के लिए निर्धारित मापदंड एवं अंक निर्धारण किया गया है जिसके तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालय को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हमर सुघ्घर ऑफिस के अंतर्गत 15 मई 2024 से 24 मई 2024 तक कार्यालय का स्व मूल्यांकन, 25 मई 2024 से 30 जून 2024 तक कार्यालय में आवश्यक सुविधाओं का विकास, 1 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक कार्यालय का अन्तर्विभागीय मूल्यांकन, 11 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक अन्तर्विभागीय मूल्यांकन में बताई गई कमी को सुधारना, 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक जिला स्तरीय मूल्यांकन किया जाना है। जिसकी उदद्घोषणा एवं पुरूस्कार वितरण 15 अगस्त को किया जाना है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …