रामानुजगंज,14 मई 2024 (घटती-घटना)। रामानुजगंज के ग्राम पंचायत भंवरमाल में एक घर के सामने बने डबरी में खेलते वक्त डूब जाने से 2 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजन सदमे में हैं। वही इसकी जानकारी लगते ही पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह साढ़े 9 बजे के करीब शिवांशु बखला पिता भावेश बखला अपने चार बहनों के साथ घर के सामने खेल रहा था। वह खेलते-खेलते घर के सामने ही बने डबरी में चला गया,जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह कुछ देर तक घर में नहीं आया तो घर वाले खोजने लगे। इसी बीच परिजनों की नजर डबरी में पड़ी तो देखा वह डूबा हुआ था। घटना से शिवांशु के माता-पिता गहरे सदमे में है। चार बहनों के बाद शिवांशु था घर में सबका लाड़ला शिवांशु के अचानक इस प्रकार चले जाने से स्वजनों के साथ-साथ पूरा गांव में शौक की लहर दौड़ गई। डबरी में दो से तीन फीट ही पानी था। फिसलने के बाद वह संभल नहीं पाया जिससे यह घटना घटी।
क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं…
शासन के आदेश पर गांव-गांव में डबरी का निर्माण किया गया है। वही कई डबरी तो घर के काफी नजदीक है। जब छोटे बच्चे उसके नजदीक जाते हैं तो कई बार फिसल कर गिर जाते हैं एवं मौत हो जाती है। क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी है। ऐसे में इस पर रोक लगाने डबरी के चारों ओर घेराव किये जाने की आवश्यकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …