असफल स्टूडेंट्स को दिया ये संदेश
रायपुर 13 मई 2024 (ए)। सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 10 वीं में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 12 वीं में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. नतीजे घोषित होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उाीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. साथ ही असफल छात्रों का हौसला बढ़ाया है। सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं। यह हर्ष का विषय है कि 12 वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा. सभी उाीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों. कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …