- प्रदेश में मोहला मानपुर में निभा चुके हैं…महत्वपूर्ण भूमिका
- कोरिया में भी चुनाव संचालन की मिली थी जिम्मेदारी
कोरिया,13 मई 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी पर विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी ड्यूटी झारखंड में लगाई है, पिछले चार दिनों से वे प्रभार क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। संगठन में देवेन्द्र तिवारी का बढता कद उनके उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की ओर ईशारा कर रहा है। ज्ञात हो कि इन दिनों लोकसभा का चुनाव चल रहा है,अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हो रहे हैं। प्रदेश में राजनांदगांव लोकसभा सीट में भी पिछले महीने ही चुनाव संपन्न हुआ है और इस लोकसभा सीट अंतर्गत मोहला मानपुर जैसे घोर नक्सल एवं संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौपी गई थी,1 माह के अथक परिश्रम से उन्होनें इस क्षेत्र में पार्टी के लिए काम किया है। इसके बाद कार्य क्षमता को देखते हुए श्री तिवारी को कोरिया जिला अंतर्गत भरतपुर सोनहत और बैकुंठपुर विधानसभा में काम करने हेतु भी प्रदेश संगठन द्वारा अलग से अधिकृत किया गया था, यहां भी उन्होने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कम समय में किया और संगठन के विश्वास पात्र बने। अब झारखंड के गिरीडीह लोकसभा अंतर्गत डुमरी विधानसभा में उन्हे चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है,इस सीट पर छठवे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस सीट का संयोजक मंत्री रामविचार नेताम को बनाया गया है। प्रदेश संगठन से मिली जिम्मेदारी के बाद जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी अपने प्रभार क्षेत्र डुमरी विधानसभा पहुंच गए हैं और उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। ज्ञात हो कि इस लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन से उम्मीदवार मैदान में है जिनके प्रचार की जिम्मेदारी देवेन्द्र तिवारी को मिली है। इसी लोकसभा अंतर्गत गोमिया विधानसभा में शशिनाथ तिवारी और टुंडी विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे को जिम्मेदारी दी गई है।