राजपुर,@राजपुर रेंज में हुआ तेंदूपाा खरीदी कार्य का शुभारंभ

Share

राजपुर प्रबंधक ने किया संग्रहको का अनोखा स्वागत

राजपुर,13 मई 2024 (घटती-घटना)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं मे से एक तेंदूपाा संग्रहण कार्य छाीसगढ़ में प्रारंभ हो चुकी है,इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के राजपुर रेंज में भी तेंदूपाा संग्रहण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। राजपुर के प्रबंधक सुरेश सोनी अपने संग्रहण कार्य की शुरुआत हमेशा से ही अनोखे रुप से करते रहे हैं, आज उनके फड़ में संग्रहण कार्य सर्व प्रथम ग्राम देवता व अपने आराध्य देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी संग्रहको का पांव पखार कर साथ ही सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया, इनके इस अनोखे पहल से संग्रहको में खासा उत्साह भी देखनो को मिलता है।
राजपुर समिति का खरीदी लक्ष्य 33 सौ मानक बोरा का है राजपुर समिति का यह लक्ष्य 17 फड़ों के माध्यम से पुरा किया जाएगा। आज राजपुर के साथ साथ बासेन और परसागुड़ी समिति में भी संग्रहण कार्य शुरू किया गया है, प्रबंधक सुरेश के पहल का अनुशरण सभी समितियों के फड़ मुंशी भी कर रहे हैं ये सभी अपने अपने फड़ों में भी संग्रहको का पांव पखार कर व तिलक लगाकर संग्रहण कार्य प्रारंभ किया। प्रबंधक सुरेश सोनी ने बताया कि फिलहाल मौसम में भी उतार चढ़ाव देखी जा रही है फिरभी संग्रहको के संग्रहण कार्य ने कोई फर्क नही पड़ रहा है क्यों कि इस बार छाीसगढ़ सरकार 55 सौ रुपये मानक बोरा और 550 रुपये सौकड़ा की दर से तेंदूपाा संग्रहको को ऑनलाइन भुगतान करने वाली है। जिन संग्रहको का ऑनलाइन सर्वे नही हुआ है उनके भुगतान में परेशानी हो सकती है उसके लिए प्रबंधक सुरेश सोनी ने सभी सम्मानीय संग्रहक गणों से अपील किया है कि किन्ही का ऑनलाइन सर्वे नही हुआ होगा तो तत्काल करा लेवें।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply