अंबिकापुर, 13 मई 2024 (घटती-घटना)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 के 10 वीं व 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में सरगुजा के सीबीएसई बोर्ड के 10-12वीं के छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है। अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल,होली क्रॉस स्कूल,सहित अन्य सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित स्कूलों का परिणाम संतोषजनक रहा। होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में कुल 181 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। 95.6 प्रतिशत अंक के साथ शशांक गोंड ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे विद्यालय के साथ-साथ शहर का भी नाम रौशन किया है। इसी क्रम में प्रियांशी अग्रवाल और निशा डागा ने 95.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं कीर्ति विश्वकर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार कक्षा 12 वीं में कुल 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 108, 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 169 है तथा 108 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उर्ाीण की है। 10 वीं कक्षा में कुल 248 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें अधिकतम 96.8 प्रतिशत अंक के साथ शबा फातिमा ने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया है। इसी क्रम में वृष्टि पांडेय ने 96 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा दीपाली केरकेट्टा 95.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 132 है। 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 199 है।
कार्मेल स्कूल के सीबीएसई कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कुल 145 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी उाीर्ण रहे। वाणिज्य संकाय के अंशिका सिंह ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया,द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय के सिद्धार्थ जायसवाल 94.6 प्रतिशत, तृतीया स्थान पर वाणिज्य संकाय के शुभ जालान एवं जीव-विज्ञान संकाय के दिव्यांशु गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर वाणिज्य संकाय के मनीषा कुशवाहा 94 प्रतिशत और पांचवें स्थान पर वाणिज्य संकाय के शिक्षा सोनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। 12वीं में कुल 14 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 44 विद्यार्थी 89.9 से 80 प्रतिशत के बीच, 52 विद्यार्थी 79.9 से 70 प्रतिशत के बीच, 31 विद्यार्थी 69.9 से 60 प्रतिशत के बीच और 4 विद्यार्थी 59.9 से 50 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। कार्मेल स्कूल में कक्षा 10 वीं में 205 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से सभी उाीर्ण रहे। शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अक्षरा वर्मा 97.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहले स्थान पर रही है, अवनि गुप्ता 95.6 प्रतिशत के साथ दूसरा व आयुषी सिंह चंदेल 95.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह भविष्य गुप्ता एवं जयंत सिन्हा 95.2 प्रतिशत तथा अनय श्रीवास्तव 94.6 प्रतिशत प्राप्त किया है। 10 वीं में कुल 28 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 54 विद्यार्थी 89.9 से 80 प्रतिशत के बीच,66 विद्यार्थी 79.9 से 70 प्रतिशत के बीच,43 विद्यार्थी 69.9 से 60 प्रतिशत के बीच और 14 विद्यार्थी 59.9 से 50 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थिओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभवकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
ओरिएण्टल स्कूलः- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित 12 वीं के परीक्षा-2024 परिणाम में ओरिएण्टल पçलक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उाीर्ण हुए हैं, जिनमें 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इस परीक्षा परिणाम में निलय चौधरी ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉपर रहा। इसी तरह रोशनी सिंह 94.8 प्रतिशत,भारती यादव 94 प्रतिशत,अंचला विश्वकर्मा 90.8 प्रतिशत,अंजली कश्यप 90.8 प्रतिशत,निशा यादव 90.4 प्रतिशत, श्रेयांश श्रीवास्तव 90.2 प्रतिशत, क्रिश सिंह 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों,स्कूल के शिक्षकों तथा ओपीएस के शैक्षणिक वातावरण को दिया है। प्राचार्य डॉ. आईए खान सूरी ने इस उत्कृष्ट उपलçध के लिये इन बच्चों तथा इनके माता-पिता एवं अपने स्कूल के शिक्षकों को बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। ओरिएण्टल पçलक स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उाीर्ण हुए जिनमें 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इस परीक्षा परिणाम में रूबीना परवीन 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय अव्वल रही। इसी तरह अवनीत भाटिया 96.2 प्रतिशत, अंजली सिंह पैकरा 96 प्रतिशत,पूर्वी साहू 96 प्रतिशत,अनुपमा प्राधान 94.2 प्रतिशत,अरसिल अजिम 92.6 प्रतिशत, निहारिका गुप्ता 91.4 प्रतिशत, बबिता यादव 90.6 प्रतिशत,नैतिक गुप्ता 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …