अंबिकापुर,@सड़क पर भारी वाहन खड़ा किए जाने के मामले में सरगुजा पुलिस की कार्रवाई जारी

Share

अंबिकापुर,13 मई 2024 (घटती-घटना)। सडक¸ पर भारी वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत रविवार को 6 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित नारायण पेट्रोल पम्प लखनपुर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएच 8218, ट्रक क्रमांक एमएच 34 बीजी 8991 व सीजी 04 एनआर 4800 को खड़ा किया गया था। इस मामले में लखनपुर पुलिस ने तीनों वाहन के चालक फिलमोन एक्का, प्रफुल जनबुरकर व मनोज कुमार पर अपराध दर्ज किया गया है। वहीं सीतापुर पुरानी बस्ती रोड पर स्थित आरोपी संतोष तिवारी प अमर दास द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 15 एबी 1777 व सीजी 15 एबी 4571 को खड़ा किया गया था। इन दोनों मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व वाहन जçत की कार्रवाई की गई है।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 स्थित तहसील मोड़ रघुनाथपुर मुख्य मार्ग मे आरोपी तेज कुमार लकड़ा उम्र 38 वर्ष साकिन देवगढ थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1269 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, उपरोक्त कुल 5 मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जप्त किया गया हैं,मामले के आरोपियों से घटना क¸े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply