अंबिकापुर,13 मई 2024 (घटती-घटना)। यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर 400 सार्वजनिक सेवा वाले वाहनों की सूची तैयार की गई है। इन सभी वाहनों का बड़े अक्षरों में सरल क्रमांक व चालक का नाम व मोबाइल नंबर अंकित किए जा रहे हैं। सार्वजानिक सेवा के वाहनों में सरल क्रमांक एवं चालक का नाम मोबाइल नंबर अंकित नहीं करवाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यातायत प्रभारी ने बताया कि सार्वजानिक सेवा के वाहनों को अपने अपने वाहनों में उक्त जानकारी लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही दीगर राज्य से काम करने आए वाहन चालकों से पहचान पत्र ली जा रही है। इसके अलावा इनका फिंगरप्रिंट दर्ज किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सम्बंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने और मामले के निराकरण करने में सरगुजा पुलिस को सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही कई प्रकार के अपराधों मे रोक लगाने में यह अभियान कारगर साबित होगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …