घरों में नल लगने के बावजूद नही पहुंचा जल
कोरबा,12 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गर्मी पड़ने से जल संकट बड़ने लगा है । खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में बसे गांव में पानी की समस्या गंभीर होने लगी है। इन क्षेत्रों में न तो ग्रामीणों को पीने के लिए साफ जल उपलब्ध हो पा रहा और न ही खेती के लिए भरपूर मात्रा में पानी। ग्रामीण अंचलों की इस समस्याओं को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई कोशिशें की जा रही है पर वास्तविकता में सरकारी कोशिशों के बाद भी जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण अंचलों के लोगों को नहीं मिल पा रहा । कोरबा जिला से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में चोटिया के करीब ग्राम पंचायत लाद स्थित है। गर्मी के दिनों में भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने से यहां ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार के नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत लाद में रहने वाले लोगों को साफ पानी पहुंचाने के लिए पानी की टंकी का निर्माण करने एवं घर- घर जल पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ग्राम पंचायत लाद के सरईटिकरा और ललमट्टा में लोहे के स्ट्रख्र पर सिनटेक्स पानी की टंकी लगाया गया एवं हर घर नल लगाया गया, जिससे बिछाए गए पाइप के द्वारा ग्रामीणों को जल की सुविधा मिल सके पर गांव के लोगों कहना है के साल गुजर जाने के बाद भी लोगों के घरों के नल में जल नहीं पहुंचा। जिसपर ग्रामीण शिवलाल पंडो ने बताया कि गांव के लोगों को नल के जरिए पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत लाद के सरईटिकरा पारा में लोहे का स्ट्रख्र तैयार कर काले रंग की दो सिंटेक्स टंकी लगाया गया एवं सिंटेक्स टंकी तक जल पहुंचे इसके लिए पास ही में 250फीट
बोर खोदा गया। बोर में सबमर्शिबल पंप लगाकर संबंधित ठेकेदार ने पाइप के जरिए सिंटेक्स तक पानी पहुंचाया भी साथ ही घरों में पाइप भी बिछा दिया गया लेकिन मेन पाइप जो टंकी से जुड़ा था उसे घरों के पाइप से ठेकेदार द्वारा नही जोड़ा गया जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंचा । बीते छह माह से ठेकेदार द्वारा काम को बंद किए जाने पर गांव के लोगों ने इस संबंध में कई बार संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर काम सुरू करने की बात भी कही गई,जिसपर ठेकेदार द्वारा सिर्फ काम सुरू करने का आश्वासन दिए जाने से इस गर्मी में हर घर नल लगने के बाद भी गांव के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है । संबंधित विभाग को चाहिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त ठेकेदार को जल्द से जल्द काम को पूरा करने को कहे,जिससे ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण हो सके ।