अंबिकापुर,@मैनपाट घूमने आईं जर्मनी की दो महिला दूरिस्ट… मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

Share


अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। जर्मनी से 2 महिला टूरिस्ट छाीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट में घूमने आईं हैं। इनमें शामिल एक महिला का हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि हनुमान चालीसा का पाठ जर्मन महिला को कंठस्थ है।
छाीसगढ़ के मैनपाट में इन दिनों 2 जर्मन महिलाएं घूमने आई हैं। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति के साथ वे टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट समेत यहां स्थित सभी रहस्यमयी जगहों पर गईं और लुत्फ उठाया। तिबतियों के रहन-सहन व मंदिर भी गईं। इसी बीच हनुमान मंदिर में बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इनमें शामिल एक जर्मन महिला को पूरा चालीसा पाठ कंठस्थ है। महिला का संगीतमयी चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला ने चालीसा पाठ का अंत जय श्रीराम बोलकर किया।यह देख वहां मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाईं। जर्मन महिलाओं ने मैनपाठ के दलदली,पाताल कुआं,उल्टा पानी सहित अन्य स्थलों की जमकर तारीफ की। तिबती धर्मगुरु दलाई लामा के बारे में भी उन्होंने तिबतियों से जानकारी ली।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply