अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। जर्मनी से 2 महिला टूरिस्ट छाीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट में घूमने आईं हैं। इनमें शामिल एक महिला का हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि हनुमान चालीसा का पाठ जर्मन महिला को कंठस्थ है।
छाीसगढ़ के मैनपाट में इन दिनों 2 जर्मन महिलाएं घूमने आई हैं। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति के साथ वे टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट समेत यहां स्थित सभी रहस्यमयी जगहों पर गईं और लुत्फ उठाया। तिबतियों के रहन-सहन व मंदिर भी गईं। इसी बीच हनुमान मंदिर में बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इनमें शामिल एक जर्मन महिला को पूरा चालीसा पाठ कंठस्थ है। महिला का संगीतमयी चालीसा पाठ करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला ने चालीसा पाठ का अंत जय श्रीराम बोलकर किया।यह देख वहां मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाईं। जर्मन महिलाओं ने मैनपाठ के दलदली,पाताल कुआं,उल्टा पानी सहित अन्य स्थलों की जमकर तारीफ की। तिबती धर्मगुरु दलाई लामा के बारे में भी उन्होंने तिबतियों से जानकारी ली।
