अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार की शाम को शहर के 6 स्थानों पर प्वाइंट लगाए गए थे। इस दौरान कार्रवाई के लिए 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए थे। कुल 141 प्रकरण में 83 हजार रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात करने के मामले में 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इन से 42 सौ रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। कार्रवाई के दौरान मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले 24 वाहन चालकों से 72 सौ रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। असंवैधानिक पार्किंग के मामले में 3 प्रकरण में 11 सौ रुपये, दोपहिया वाहन में तीन सवारी के मामले में 7 लोगों से 35 रुपये, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में 4 लोगों से 8 हजार रुपए, सार्वजानिक सेवा के वाहनों में वाहन चलाते समय निर्धारित ड्रेस ना पहनने के मामले में 3 वाहन चालकों से 9 सौ रुपए व यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 31 वाहन चालकों से 40 हजार रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …