अंबिकापुर,@जंगल से भटका हिरण गांव के कुंए में गिरा, वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Share

अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में एक हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंच गया. लेकिन गांव के पास आते ही हिरण गहरे कुएं में जा गिरा. स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज आने पर जब कुंए में गिरे हिरण को देखा, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से हिरण का रेस्क्यू कर उसे कुंए से बाहर निकाला। हिरण का इलाज कर उसे जंगल में छोड़ दिया है। वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक हिरण जंगल से भटककर गांव के पास के कुएं में गिर गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुंए में उतरे. टीम ने एक रस्सी से हिरण को बांधा, जिसके बाद हिरण को खीचकर कुएं से बाहर निकाला गया. हिरण का वन विभाग ने इलाज कराया और फिर जंगल में छोड़ दिया। जंगल की आग से बचने भटक रहे वन्य प्राणी गर्मी के मौसम में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है, जिससे बचने के लिए वन्य जीव गांव की बस्तियों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. गर्मी में जंगलों में पानी के सभी स्त्रोत भी सूख जाते हैं. कभी कभी पानी की तलाश में भी वन्य प्राणी जंगल से भटककर गांव में पहुंच जाते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply