अंबिकापुर@गोदाम से एलईडी टीवी चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,12 मई 2024 (घटती-घटना)। व्यवसायी के गोदम से दो नग एलईडी चोरी करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने चोर व खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार बसंत पाठक सुभाषनगर का रहने वाला है और होली क्रॉस स्कूल के पीछे ममता सेल्स फर्म इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में मैनेजर है। पिछले दिनों गोदाम में रखे एलईडी टीबी के स्टॉक का मिलान किया तो कम पाया गया। वह गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की। जांच में पता चला कि 18 अपै्रल को एक व्यक्ति गोदाम से चोरी कर दो नग एलइडी टीवी गोदाम से चोरी कर पीकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी7573 से ले गया है। मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुकेश कुमार नायक उम्र 30 वर्ष तुर्रापानी गांधीनगर, मूल निवासी मुकाम दर्रीपारा कुसमी बलरामपुर को गिरफ्तार किय है। आरोपी ने उक्त एलइडी टीबी को चोरी कर साीपारा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक आदित्य शर्मा को 15 सौ रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कजे से चोरी की एक-एक नग एलईडी टीवी व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाजन जत किय है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, अरविन्द उपाध्याय, बृजेश राय, अनिल परिहार शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply