कांग्रेस शासन काल में बना आत्मानंद विद्यालय के छात्रों बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
अम्बिकापुर,11 मई 2024 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद विद्यालय कांग्रेस सरकार की देन है पुराने विद्यालयों को ही उन्नयन करके यह नाम दिया गया था,अब इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम आना कहीं ना कहीं उस विद्यालय का भी नाम रोशन कर रहा है और कांग्रेस शासन काल के इस विद्यालय की ख्याति बढ़ रही है, ऐसा ही एक छात्र निलेश यादव पिता सुरेश यादव माता अंगवती यादव के पुत्र ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपने माता-पिता सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है, बता दें कि नितेश यादव मध्यम वर्ग से आते हैं और उनके पिता छोटा-मोटा व्यापार करके निलेश यादव की शिक्षा को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं,निलेश कुमार यादव अंबिकापुर नमनाकला निवासी ने शा0 स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशवपुर (अम्बिकापुर के 10 वी बोर्ड में 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान हासिले कर अपने स्कूल एवं सरगुजा का नाम रोशन किया, इन्होने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्राचार्य एवं माता-पिता को दिया इससे पूर्व मे भी 5 वी 85 प्रतिशत एवं 8 वीं में 87.1. अंक अर्जित किया है। अपनी रूची पढ़ाई में बताते हुए सिविल सर्विस विषय लेकर इंजिनियरिंग फिल्ड का चुनाव चयन करना बताया।