लखनऊ,11 मई 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. यूपी की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी,धौरहरा,सीतापुर,मिश्रिख,उन्नाव, फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर,अकबरपुर,हरदोई, बहराइच और इटावा सीट में 13 मई को वोटिंग होगी. चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।. बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान होना है, जिनमें से तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण के लिए अब 13 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा. यहां आज यानी 11 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। इन 13 सीटों पर 13 माई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। चौथे चरण की हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …