Breaking News

लखनऊ@चौथे चरण की 13 सीटों पर थमा चुनावी प्रचार

Share


लखनऊ,11 मई 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. यूपी की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी,धौरहरा,सीतापुर,मिश्रिख,उन्नाव, फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर,अकबरपुर,हरदोई, बहराइच और इटावा सीट में 13 मई को वोटिंग होगी. चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।. बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान होना है, जिनमें से तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण के लिए अब 13 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा. यहां आज यानी 11 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। इन 13 सीटों पर 13 माई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। चौथे चरण की हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!