अम्बिकापुर@दो जुआड़ी पकड़ाए, 10 हजार रुपए जत

Share

अम्बिकापुर,11 मई 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कजे से 10 हजार रुपए भी जत किया हैं। जानकारी के अनुसार 10 मई की शाम को कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी। तभी मुखबिर से जानकारी मिली की नावागढ़ में बिजली खंभा के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पलिस मौके पर पहुंचकर राजू खान उर्फ करीम खान उम्र 39 वर्ष निवासी मोमिनपुरा व शकील खान उम्र 38 वर्ष निवासी छन्नादफाई थाना चिरमरी जिला कोरिया निवासी को पकड़ा है। वहीं अन्य लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने जुआडिय़ों के कजे से 10 हजार रुपए व ताश पाी जत किया गया है। पुलिस ने जुआडिय़ों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply