त्रिवेन्द्रम@ट्रैफिक वाली बिजी सड़क पर होगा रियल लाइफ ड्राइविंग टेस्ट

Share


त्रिवेन्द्रम,11 मई 2024 (ए)।
केरल में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना अब और भी ज्यादा मुश्किल होगा. क्योंकि केरल मोटर वाहन विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. यहां तक कि आवेदकों को अब रियल लाइफ ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. यानी कि बिजी ट्रैफिक के बीच वाहन चलाकर अपनी ड्राइविंग स्किल को साबित करना होगा. इसके अलावा टेस्ट नियमों में कुछ और भी बदलाव किए गए हैं.


हाल ही में केरल मोटर वाहन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया. जिसके अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को अब वास्तविक तौर पर बिजी सड़क पर ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य होगा. इसके अलावा विभाग ने एंगुलर पार्किंग, पैरेलल पार्किंग, जç¸ग-जैग ड्राइविंग जैसे कई टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है.
इसके अलावा, इस सर्कुलर में ‘एच’ टेस्ट करने से पहले आवेदकों को ग्रेडिएंट टेस्ट से गुजरना होगा. बता दें कि, यह नियम नए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों या फिर रेन्यू करवाने वाले दोनों लोगों के लिए लागू होगा. नए नियमों में यह प्रावधान जोड़ा गया है कि 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी किसी भी कार का उपयोग ड्राइविंग टेस्ट के लिए नहीं किया जाएगा.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply