लखनऊ@आप गलतफहमी में हैं कि आपने मुझे यहां बुलाया है

Share


जब राहुल गांधी ने ईडी की टीम को लगाई तलाड़
लखनऊ,11 मई 2024 (ए)।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीबीआई और ईडी के द्वारा की गई पूछताछ का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी ने मुझसे 55 घंटों तक पूछताछ की। राहुल गांधी ने बताया कि मैंने ईडी के अफसर से बोला, देखिए,आप सोच रहे हो कि आपने मुझे यहां बुलाया है, मगर आप गलतफहमी में हो, मुझे आप नहीं बुलाए हो, मैं यहां आया हूं। क्योंकि मैं देखना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र की हत्या कौन लोग कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान मुझे एक सेल (लॉकअप) दिखाई दिया। मैं सोच रहा था कि मेरे परदादा 12 साल तक इसी तरह के सेल में बैठे थे, कम से कम 10 साल तो मुझे भी जाना चाहिए।. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे कोई भी सेल दो, कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा कहना है कि हिंदुस्तान की जनता के सामने हिंदुस्तान की सच्चाई लाइए, मैं यकीन मानता हूं कि अगर हमने सच्चाई सामने रख दी, तो हिंदुस्तान की राजनीति पूरी तरह बदल जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply