कोरबा,10 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए एवं जर्जर हो गई कुसमुंडा मार्ग के मरम्मत हेतु कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों को सर्वमंगला नहर मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों के परिचलन में लगा प्रतिबंध । भारी वाहनों के आवागमन के लिए सर्वमंगला मंदिर मार्ग को डायवर्सन रोड बनाया गया है और यह भी खराब होने से लगातार जाम की समस्या व आए दिन दुर्घटना की संभावना बन हुई है जिसे संज्ञान में लेकर कटघोरा एसडीएम ने एक आदेश जारी कर सर्वमंगला-नहर मार्ग में चलने वाले भारी कोयला वाहनों के परिचलन में लगाया रोक । अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटघोरा ने जारी आदेश में कहा है कि सर्वमंगला डायवर्सन रोड खराब होने से लगातार ट्रकों के जाम की समस्या बनी हुई है एवं आए दिन दुर्घटना भी हो रही है, जिसके कारण आम जनता को आवागमन में परेशानियों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही वर्षा ऋतु से होने वाली परेशानियों व आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सडक¸ निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है । अतः उक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश पर्यन्त भारी वाहनों एवं कोयला परिवहन को सर्वमंगला रेलवे फाटक से उरगा नहर मार्ग तक प्रतिबंधित कर किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग से परिवहन करवाने की व्यवस्था किया जावें। एसडीएम ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा एवं आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Check Also
कुसमी,@खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
Share कुसमी,24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी हाईस्कुल मैदान में 5 नवम्बर से …