गाजियाबाद,10 मई 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 3 मई की रात को टाटा स्टील के बिज़नेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आज सुबह तड़के चार बजे के आसपास गाजियाबाद इलाके में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी अक्की उर्फ दक्ष को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है।
