प्रतापपुर,,10 मई 2024 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन के अंतर्गत आज आकांक्षी विकासखंड प्रतापपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ़, कचरा संकलन के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य था स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कों सक्षम बनाना और व्यवहार परिवर्तन की दिशा में अपने पंचायत को स्वच्छ और मॉडल ग्राम पंचायत निर्माण को बढ़ावा देना।समूह की महिलाओं की सहायता से घर-घर कचरा संग्रह किया जाएगा, मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। जिससे स्वच्छता की स्थिति में सुधार होगा।इस कार्य के लिए उन्हें मानदेय भी दिए जाएंगे, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इस बैठक में एबीपी फेलो, विनोद कुमार प्रजापति, जç¸ला सलाहकार (यूनिसेफ), प्रथमेश मानेकर द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण इन विषयों को लेकर सविस्तार जानकारी दी और कचरा संकलन और मॉडल ग्रामपंचायत बनाने के लिए प्रेरित किया गय।और स्वच्छ भारत मिशन से ब्लॉक कॉर्डिनेटर, अंसारी जी, क्लस्टर कोर्डिनेटर संजय जयसवाल, एनआरएलएम, कार्यकर्ता, समूह की महिलाएं, सचिव एवं ग्राम पंचायत के लोग इस बैठक में उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …