बतौली,10 मई 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर बतौली थाना क्षेत्र में छोटा हाथी वाहन और ब्रेजा कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई वहीं कार में भी तीन लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ जाने से शव वाहन में बुरी तरह से फंसे रहे। पुलिस के द्वारा गैस कटर मशीन से वाहन को काट शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है। देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि कार अंबिकापुर से सीतापुर और छोटा हाथी वाहन सीतापुर के अंबिकापुर की ओर आ रही थी तभी उक्त हादसा हुआ।
