सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा
नई दिल्ली,09 मई 2024 (ए)। रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है।.बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान से घमासान मचा हुआ है। सैम ने अंग्रेज़ी अख़बार को दिए इंटरव्यू में पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब,उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ्रीका और पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चीन में रहने वाले लोगों से की थी।