कोरबा,09 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में गुरुवार को एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और दो वर्षीय मासूम के शव उनके घर में पड़े मिले। शरीर पर धारदार हथियार के निशान है, मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष जो ठेकेदारी का कार्य करता था, उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता दो वर्ष की मासूम बच्ची जयसीका का लाश उसके घर के अंदर मिला, जिसपर बदहवास परिजनों ने इसकी सूचना फ़ौरन उरगा पुलिस को दी। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो साल का मासूम भी शामिल हैं। प्रथम दृश्यता में कमरे में मिली दो लाशें बिस्तर पर थी जबकि पति का शव बिस्तर से नीचे फर्श पर लहूलुहान हालत में पाया गया। पुलिस के मुताबिक़ घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया जा रहा हैं, यह तय हैं कि यह हत्या का प्रकरण हैं। पुलिस अब जानने में जुटी हुई हैं कि क्या तीनों की हत्या किसी और ने की हैं या फिर दो हत्याओं के बाद आत्महत्या की गई हैं। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस उनके परिजनों के बयान भी कलमबद्ध कर ली हैं। बताया गया के जयराम धोबी (27) जो कि ठेकेदारी काम में लगा हुआ था, जबकि पत्नी सुजाता गृहणी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्मयड और एफएसएल की टीम को बुलाया हैं। मौके की जाँच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पुलिस ने बताया के पोस्टमार्टम के शुरुआती रिपोर्ट के बाद ही तीनों मौतों की पुष्टि हो पाएगी।
