कोरबा,@एनटीपीसी कोरबा ने लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण अंतर्गत दो आदर्श मतदान केंद्र में कराए मतदान

Share

कोरबा,08 मई 2024 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर कृष्णा विहार आदर्श मतदान केंद्र में पिंक पोलिंग बूथ क्रमांक 27, 28 और 30 बनाए गए तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/ हिंदी विद्यालय यमुना विहार में बूथ क्रमांक 29 और 31 को महिला सशक्तिकरण थीम के अंतर्गत आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था । एनटीपीसी कोरबा ने इन दोनों मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं के सुविधा अनुरूप बनाया गया था सुविधाएं जिससे एनटीपीसी के कर्मचारियों को मतदान करने में सुविधा हो साथ ही मतदाताओं को प्रोत्साहित भी जा सके । ये दोनों मतदान केंद्र एनटीपीसी कोरबा द्वारा बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र थे। कोरबा विधानसभा अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा के सरस्वती शिशु मंदिर तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/ हिंदी विद्यालय मतदान केन्द्रों में महिला मतदान दल द्वारा अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए सुगमतापूर्वक मतदान कराया गया साथ ही मतदाताओं ने एनटीपीसी कोरबा द्वारा बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को देख खूब सराहा ।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply