कुसमी,@कुसमी में बारिश के साथ गिरे ओले

Share

कुसमी,08 मई 2024 (घटती-घटना)। कुसमी,बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला,दरसल मौसम में बदलाव मंगलवार से ही देखने को मिला हल्की-फुल्की बारिश भी हुई,वही बुधवार को सुबह से आसमान में धुप-छाव का मौसम था फिर शाम होते ही बदलो ने आसमान को घेर लिया।ओले के साथ बारिश हुई हालाकि बारिश समाचार लिखने तक उतना भी नही हुई की खेत में पानी भर गया हो,फिलहाल बारिश रुक रुक जारी है बहरहाल इस बारिश से तापमान में गिरावट होने से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply