- प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम मशीन में बंद…4 जून को निकलेगा परिणाम…
- तृतीय चरण का मतदान हुआ सम्पन्न कोरिया के मतदाताओं ने मतदान के महापर्व में लिया हिस्सा,बुजुर्ग व द्विव्यांग मतदाता बने मिसाल
- बैकुण्ठपुर विधानसभा के अंतर्गत 228 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 132 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 639 एवं तृतीय लिंग मतदाता 6 है…
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त सबके सहयोग से मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी: श्री लंगेह
कोरिया,08 मई 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तृतीय चरण का मतदान आज कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक-04 के तहत कोरिया जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बदलते मौसम व खुशनुमा वातावरण के बीच मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के सभी 306 मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारम्भ निर्धारित समय पर शुरू हो गया था। गर्मी व उमस के बावजूद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों- कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी वर्गो के सहयोग के कारण, बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेने पर इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। निर्वाचन कार्य मे बड़ी संख्या में मतदान कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। भीषण गर्मी, उमस व बदलते मौसम के बावजूद जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ निर्वाचन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। नए मतदाताओं ने भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी उत्साह से मतदान किया, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सभी तरह के समाचारों का पर्याप्त कव्हरेज करते हुए लोगों को अवगत कराया। स्काउट-गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदान सहभागिता निभाई, जो सराहनीय रहा। मतदान दलों को लाने-ले जाने के अन्य कार्यों में लगे वाहन चालकों के सहयोग के बिना यह निर्वाचन कार्य भली-भांति संपादित नहीं हो पाता, वाहन चालकों के पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ होने के फलस्वरूप यह कार्य संपादित हुआ है, इसके लिए सभी वाहन चालक बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा स्व सहायता समूह, स्वास्थ्य स्टॉफ, सामाजिक संगठनों सहित अन्य सभी संस्थाओं ने अपनी भूमिका अदा की है और उनका कार्य सराहनीय रहा है, ये सभी बधाई के पात्र हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
प्रेक्षक व कलेक्टर की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम सील
कोरबा संसदीय निर्वाचन सीट के तृतीय चरण के मतदान के बाद बैकुंठपुर विधानसभा के सभी ईवीएम मशीनों को शासकीय आदर्श रामानुज उच्चार माध्यमिक शाला, बैकुंठपुर के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। प्रेक्षक कैलाश सुखदेव पगारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सील की गई और सीसीटीवी कैमरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। कल 7 मई को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 67 हजार 644 महिला मतदाता, 69 हजार हजार 373 पुरुष मतदाता व 03 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किए थे। जिसमें पुरुष मतदाता की मतदान प्रतिशत 81.49 व महिला मतदाता की मतदान प्रतिशत 78.99 रहे। इस तरह बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 80.23 प्रतिशत मतदान हुए हैं। आगामी 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होगा। तब-तक प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम मशीन में बंद रहेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।