अंबिकापुर@शांतिपूर्ण मतदान संपन्न,सरगुजा संसदीय सीट के लिए 78.78 प्रतिशत वोटिंग

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, 07 मई 2024 (घटती-घटना)।
    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। सरगुजा संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा सीट पर लगभग 78. 78 प्रतिशत वोटिंग हुई। सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा में 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 83.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर में 74 प्रतिशत और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में 78.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
    मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों में आवश्यकता व्यवस्थाएं की गई थीं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शरबत, शेड आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं मेडिकल सुविधा के लिए, ओआरएस कॉर्नर बनाया गया तथा मेडिकल टीम की ड्यूटी भी लगाई गई, जिसमें मतदाताओं को बीपी जांच के साथ आवश्यक दवाइयां दी गईं। वोट डालने आए बुजुर्ग,दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान हेतु प्राथमिकता दी गई। वहीं आदर्श मतदान केंद्रों में की गई विशेष साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बने रहे। केन्द्रों में बनाए गए सेल्फी जोन में मतदाताओं ने फ़ोटो लेकर वोट डालने की अपनी खुशी जाहिर की। मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स ने भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की सहायता की। व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलध कराने में सहयोग प्रदान किया। मतदान के दौरान ये बच्चे मतदान केंद्रों में जरूरतमंद मतदाताओं को व्हीलचेयर से केंद्र तक लाते नजर आए, बच्चों ने सेवाभावना के साथ पूरी निष्ठा के साथ मतदाताओं का सहयोग किया।
    मतदाता मित्र की भूमिका पर मतदाता मित्र श्रेया और माही ने मतदान दिवस पर लोगों की मदद करने का अनुभव साझा किया। श्रेया 17 साल की हैं और माही की उम्र 16 साल हैं। लोकतंत्र के इस पर्व पर इस तरह अपनी हिस्सेदारी निभाकर वे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष का होने के बाद वे जरूर मतदान करेंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मांगे जाने पर निःशुल्क परिवहन व्यवस्था दिव्यांग रथ एवं पीवीटीजी समुदाय के मतदाताओं को मतदाता रथ की सुविधा दी गई। मांग करने पर मतदाताओं के घर ये रथ पहुंचे और उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोडऩे का कार्य किया गया। इस सुविधा के माध्यम से मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

  • विवाह के बाद मतदान

  • लखनपुर विकासखंड के ग्राम भरतपुर निवासी रामेश्वर राजवाड़े की शादी गणेश्वरी राजवाड़े से सोमवार को हुई है। रामेश्वर ने शादी कर घर पहुंचने के बाद सबसे पहले मंगलवार को संगवारी मतदान केन्द्र भरपुर पहुंचकर पत्नी के साथ मतदान किया। इस दौरान मतदान कर्मियों मतदान करने पहुंचे नव दंपçा का स्वागत किया।

  • लोकनर्तक दलों ने मांदर पर थाप देते हुए किया स्वागत

  • अंबिकापुर में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने केंद्रों में कई तरह की सुंदर सजावट और नवाचार किए गए थे। अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत उदयपुर के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा थीम पर केंद्रित मतदान केंद्र मरेया में मतदान करने लोगों की भीड़ पहुंची। सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए यह लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया। इसी तरह मांदर पर थाप देते और सुंदर नृत्य करते दलों द्वारा आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र मोहनपुर 2, उदयपुर में मतदाताओं का स्वागत किया गया। मतदाता भी झूमते हुए खुशी से मतदान केंद्र पहुंचे। यह मतदान केंद्र रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा गुफा की थीम पर बनाया गया है।

  • कमिश्नर,आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान

  • सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने पत्नी तारा देवी के साथ जिला उद्योग केन्द्र स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान ने पत्नी प्रीति के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। इसके अलावा आईजी अंकित गर्ग,एसपी विजय अग्रवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
    लवईडीह बूथ में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंगअम्बिकापुर के ग्राम लवईडीह में मतदान दिवस पर अब तक 85 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लोकसभा निर्वाचन में हिस्सा ना लिए जाने की बात कही जा रही थी जिसे संज्ञान में आते ही कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम गांव पहुंची थी और ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समझाइश दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने भी मतदान के लिए सहमति दी। आज मतदान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा मतदान किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार लवईडीह बूथ क्रमांक 180 में कुल 503 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 430 मतदाता मतदान कर चुके हैं। अब तक यहां 85.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply