कोरबा,07 मई 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत व पुत्र सूरज महंत ने गृहग्राम सारागांव सक्ती के मतदान केन्द्र में मतदान किया। इस दौरान उनके भाई राजेश महंत भी उपस्थित थे और उन्होंने भी मतदान किया। मतदान के पश्चात डॉ. महंत ने कहा कि सबसे बड़ा महत्वपूर्ण हमारा संविधान है जिसने हमें वोट डालने का अधिकार दिया है। उस मत को देने के लिए हम कोरबा से यहां आए हैं। एक-एक वोट बहुमूल्य है लोकतंत्र की रक्षा के लिए संविधान की सुरक्षा के लिए आपको वोट देना है, बाकी सब काम बाद में। अपने गृहग्राम जाने से पूर्व सुबह के समय श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरबा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाकर वहां के बूथ कार्यकर्ताओं से मतदान से सबंधित जानकारी लि । इस दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान को लेकर कम रुझान पर कहा के संविधान में मतों का प्रयोग सभी को करना चाहिए यह हमारा अधिकार है ,गर्मी के कारण हो सकता है के मतदाता कम आए हो,अभी वक्त है एवं मुझे विश्वास है के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे । उन्होंने कहा के अभी तक जिन जिन मतदान केंद्रों में उनका भ्रमण हुआ वहां मतदाता बडचड़कर हिस्सा ले रहे है,जिससे वे संतुष्ट है साथ ही कहा की संविधान ने मतदाताओं को अधिकार दिया है के मतदान करें उसका भरपूर प्रयोग करें पीछे न हटे और उस सरकार को चुने जो उनको लाभ दे,लालच नही लोभ नही उसमे नहीं आए बल्कि उन्हें चुने जो व्यवसाय दे ,बेरोजगार को रोजगार दे ,किसान को न्याय दे,मजदूर को न्याय दे,हमारा न्याय पत्र भी इसी पर बना है । इस वक्त देश न्याय मांग रहा है जिस तरह से देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है उसे ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करे और अधिक से अधिक मतदान करे । उन्होंने मतदान केंद्रों में भ्रमण के दौरान कहा के सभी केंद्रों में उनके कायकर्ता मौजूद है और वे मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट है। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में अधिक मतदान प्रतिशत पर कहा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उत्साहित होते है वे चुनाव को त्योहार की तरह लेते है,इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में मत प्रतिशत ज्यादा देखा जा सकता है । उनसे पूछे जाने पर के ग्रामीण अंचलों में मतदान का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा होने से क्या ज्योत्सना महंत को इसका लाभ मिलेगा ? तो उन्होंने प्रश्न पर मुस्कुराते हुए बड़े शालीनता से कहा के बिलकुल मिलेगा, ग्रामीण क्षेत्रों की सभी भाई ,बहन मेरे साथ है और मुझे पूरा विश्वास है के वे अपना कीमती मत मुझे ही देंगी और हम ये लोकसभा चुनाव 2024 जीतेंगे ।
वहीं दूसरी ओर दुर्ग से आई सरोज पाण्डेय को कोरबा लोकसभा की मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ वे अपना मत उपयोग करने से वंचित रहीं। साथ ही उनके साथ बाहर से आए कार्यकर्ता भी अपना मतदान करने से रहे वंचित।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …