- सोनहत(लगभग) विधानसभा में 87 प्रतिशत मतदान,कोरिया के मतदाताओं ने मतदान के महापर्व में लिया हिस्सा,बुजुर्ग व द्विव्यांग मतदाता बने मिसाल

कोरिया,07 मई 2024 (घटती-घटना)। बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत 228 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 132 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 639 एवं तृतीय लिंग मतदाता 6 है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हजार 777 है। मिली जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे तक 81.41 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किये, वहीं 78.93 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किये है। इस तरह अबतक 80.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं विधानसभा सोनहत (आंशिक) में 78 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाता 18 हजार 231 तथा महिला मतदाता 18 हजार 321 पंजीकृत थे। इनमें से 15 हजार 945 पुरुष मतदाता तथा 15 हजार 934 महिला मतदाताओं ने मतदान किये। इस तरह अनंतिम आकड़े के अनुसार 87 प्रतिशत मतदान हुए हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तृतीय चरण का मतदान आज कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक-04 के तहत कोरिया जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बदलते मौसम व खुशनुमा वातावरण के बीच मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के सभी 306 मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारम्भ निर्धारित समय पर शुरू हो गया था। गर्मी व उमस के बावजूद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे थे।
मतदान कराकर सकुशल लौटे दल का हुआ अभिनंदन
कलेक्टर,सीईओ और सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया स्वागत

जिले में निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया पूरी कराकर मतदान दल वापस आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने रामानुज विद्यालय परिसर में पहले मतदान दल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उन्हें लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व के बेहतर सम्पादन के लिए धन्यवाद दिया। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र निग्नोहर मतदान केंद्र क्रमांक 137 में नियुक्त दल के सदस्य सबसे पहले रामानुज विद्यालय परिसर में पंहुचे। इस दल के पीठासीन अधिकारी श्री हरिशंकर साहू और उनके साथ दल में नियुक्त श्री पूरन लाल, श्री सईद अनवर खान और शिवबालक केवट का सुरक्षा बल के साथ पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और लोकसभा निर्वाचन की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कोरिया जिले में लोकसभा क्षेत्र कोरबा के लिए आज मतदान सम्पन्न हुआ और सभी मतदान केंद्रों में निष्पक्ष चुनाव पूर्ण करा लिया गया है।
मतदान केंद्रों में ओआरएस घोल देने की माकूल व्यवस्था
दिव्यांग,युवा व महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह

विभिन्न मतदान केंद्रों में लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शामिल होने के लिए बड़ी सँख्या में मतदाता कतार में लगे हुए थे। संगवारी, आदर्श, युवा, द्विव्यांग एवं अन्य मतदान केंद्रो में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मतदाताओ को ओआरएस घोल बनाकर दे रहे थे,वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न मतदान केन्द्रों में शिशुवती माताएं मतदान करने कतार में लगी हुई थी।
हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई,बाकी मतदाता भी वोट डालने पहुंचे

सोनहत जनपद पंचायत के दूरस्थ मतदान केंद्रों में भी बड़ी सँख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे हुए हुए थे। सोनहत जनपद के अंतर्गत ग्राम बड़वार-पहाड़पारा,मतदान केंद्र 192 में मतदान करने पहुंचे 70 वर्षीय श्रीमती कैलाशो बाई और करीब 73 वर्षीय किशुन राजवाड़े ने हंसते हुए बताया कि हम तो वोट डाल दिए हैं, अपना काम कर दिए, बाकी मतदाता भी वोट डालने पहुंचे।
90 वर्षीय कतवारी राम ने मतदान करके अदा किया फ र्ज
इस जज्बे को सलाम,लोगों के लिए बनी प्रेरणा

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग के मतदाता वोट डालकर अपनी सहभागिता निभा रहे थे। इसी कड़ी में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चेहरा पारा वार्ड क्रमांक 2 निवासी 90 वर्षीय कतवारी राम ने उत्साह पूर्वक मतदान करके अपना फ़जऱ् अदा किया। इस उम्र में मतदान करने का जो कार्य किया, इसे उनके जज्बे और मतदान के प्रति जागरूकता ही माना जाएगा साथ ही अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा भी बने।
शेराडाँड़ में शत्-प्रतिशत मतदान
संभवतः प्रदेश के सबसे कम मतदाता वाले मतदान केन्द्र भी इसी जिले के शेराडाँड़ मतदान केंद्र क्रमांक 143 है। जहाँ 3 पुरुष एवं 2 महिला यानी कुल 5 मतदाताएँ हैं। और इस मतदान केन्द्र में सबसे पहले लगभग सुबह 9 बजे के पूर्व ही शतप्रतिशत मतदान होने वाला मतदान केंद्र बन गया। शेराडाँड़ मतदान केन्द्र जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।
153 मतदान केंद्रों वेब कास्टिंग की सुविधा
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 153 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई और इसकी लगातार रिपोर्ट ली जा रही थी। निगरानी सजग रखने के लिए जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और केन्द्र की निगरानी रख रहे अधिकारियों से किसी भी असामान्य स्थिति पर तुरंत वहां के पीठासीन अधिकारी को सूचित करने और सेक्टर अधिकारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
मिसाल बने स्काउट के होनहार छात्र
सोनहत जनपद के अंतर्गत मतदान केंद्र 203 कछार में दिव्यांग मतदाताओं को स्काउट के छात्रों ने व्हील चेयर में बैठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाने में लगे रहे। अपने कर्तव्य को भली भांति समझते हुए सेवाभावी कार्य कर एक मिसाल दी है।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह कतार में लगकर मतदान किये
कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह,उनकी पत्नी श्रीमती डॉ. एकता लंगेह बैकुंठपुर के ओड़गी मतदान केंद्र 131 में पहुंचे और कतार में लगकर मतदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली।