अंबिकापुर@नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,०6 मई 2024 (घटती-घटना)।
    सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत गंभीर अपराधों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 30/04/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया क¸े जानपहचान का युवक तपेश्वर गिरी प्रार्थिया कों पसंद करने की बात बोलकर शादी कर अपने घर ले जाने की बात कुछ माह पूर्व से बोल रहा था कि घटना दिनांक 15/04/24 कों तपेश्वर गिरी प्रार्थिया क¸े घर आकर प्रार्थिया कों पसंद करने एवं शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं एवं घटना दिनांक क¸े पश्चात भी आरोपी द्वारा लगातार तीन दिनों तक पिडि़ता क¸े साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, मामले मे पिडि़ता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 280/24 धारा 376(2)(ढ),376(3) भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
    दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले क¸े आरोपी क¸े सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम क¸े सतत प्रयास से मामले क¸े आरोपी तपेश्वर गिरी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम तपेश्वर गिरी उम्र 24 वर्ष साकिन केपी ऊपरपारा थाना अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना क¸े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी क¸े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
    सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज,प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी,महिला आरक्षक शांति लकड़ा,सरस्वती सिंह, आरक्षक राजेंद्र गढ़ेवाल,प्रदीप शामिल रहे।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply