सूरजपुर@दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत,शव देख परिजन सदमें में

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,०6 मई 2024 (घटती-घटना)।
    सूरजपुर जिले में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। डिस्टि्रक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनपुर का मामला है।
    जानकारी के मुताबिक,नैनपुर गांव में रहने वाले 3 बच्चे पास के ही रेड नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दो बच्चे अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। वहीं तीसरे बच्चे ने किसी तरह पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उसने तत्काल गांव वालों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में सूचना दी। इसके बाद ष्ठष्ठक्रस्न ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
    बताया जा रहा है कि हादसा लगभग शाम 4ः30 की है। मृतक बच्चों के नाम रितिक (9 साल) और नमन (10 साल) हैं। दोनों नैनपुर गांव के ही रहने वाले थे। सूचना पर डीडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। बच्चों की डूबने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। दोनों बच्चो की मौत से पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply