कोरिया,@आज सुबह 7 बजे से 306 मतदान केंद्रों में दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Share


कोरिया,06 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा संसदीय सीट में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 6 मई को मतदान सामग्री वितरण केंद्र शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला, बैकुंठपुर से बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत 278 तथा सोनहत(आंशिक) विधानसभा के अंतर्गत 78 मतदान केन्द्रों के मतदान अधिकारियों को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह विधिवत पूजा कर, दूरस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दलों के अधिकारियों व वाहनों को सुबह 9.10 बजे मिठाई खिलाकर रवाना किए। इसी तरह महिलाओं के नेतृत्व में संचालित होने वाले संगवारी मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों को लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रेक्षक श्री पगारे तथा कलेक्टर लंगेह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने सेक्टर ऑफिसर से तत्काल संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में निष्पक्षता, स्वतंत्र व शांति पूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश व प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान के अनुसार सावधानी पूर्वक मतदान कार्य सम्पन्न करें। उन्होंने सभी वाहन चालकों से कहा कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। विदित हो कि जिले में दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन 10 मतदान केंद्र चरचा- कालरी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 02, 03, 06, 07, 08, 09 एवं 11 तथा छरछा केंद्र क्रमांक 32 तथा ग्राम पंचायत चेर व जनकपुर को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। इन संगवारी मतदान केंद्रों का संचालन पीठासीन सहित अन्य सभी महिला कर्मियों द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। बता दें कोरिया जिले में 2 लाख 7 हजार 292 मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 941 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 344 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 7 है।
मतदान केंद्रों में मतदान दल सकुशल पहुंचे
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने सुबह से मतदान दलों को वितरित किए जा रहे मतदान सामग्री वितरण कार्यों का लगातार निरीक्षण करते रहे। सामग्री वितरण परिसर में मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए कूलर, पंखा, पानी की व्यवस्था की गई थी। मतदान सामग्री लेकर निकले मतदान दल के अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंच चुके हैं।
मतदान दलों का ग्रामीणों ने की स्वागत
ादर्श मतदान केंद्र प्राथमिक शाला सलगंवा कला, छिंगुरा, जोगिया, पटना, अमला, रनई, महोरा, अंगा, चरचा आदि मतदान केंद्रों में मतदान दलों का ढोल-नगाड़े, बाजे, रुली चंदन, गुलदस्ता, पुष्प गुच्छ एवं माला भेंट कर स्वागत किया गया। मतदान केंद्रों में पानी, छाँव व विश्राम कक्ष की व्यवस्था की गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply