- संवाददाता –
अंबिकापुर,०6 मई 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर सरगुजा जिले के घुनघुट्टा डूबान क्षेत्र के लवईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है। इस गांव में पुल नहीं होने से ग्रामीण वर्षों से मुसीबत में हैं। यह वही जगह है जहां लुंड्रा के कांग्रेस विधायक रहते चिंतामणि महाराज ने जल सत्याग्रह किया था। इस बात को दस वर्ष हो गए होंगे किंतु आज तक यहां की बदहाली नहीं सुधरी। यही नहीं पूर्व कलेक्टर ऋ तु सैन ने नाव में बैठकर इस क्षेत्र का दौरा किया था और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने भरोसा दिया था किंतु उनके स्थानांतरण के बाद इस गांव की इस बड़ी समस्या को प्रशासनिक अधिकारियों ने दूर करने की पहल नहीं की है। सरगुजा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम लवईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट नही देने का मन बना लिया है। इस गांव में कई दशक गुजर गए, बावजूद इसके 50 घरों के जीवन मुसीबत में है। मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विधायक हो या जिला प्रशासन के अधिकारी कोई पहल नहीं कर सका। यही वजह है कि ग्रामीणों ने 07 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया है। बता दें कि 17 जुलाई 2018 को तत्कालीन लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज व सरगुजा लोकसभा से भाजपा सांसद प्रत्याशी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल सत्याग्रह किया था। लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की समस्या को दूर नही कर पाए। जिसको लेकर भाजपा से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पहली बार विधायक बना और उसके बाद सामरी का विधायक बन गया था। उसके बाद मेरी कोई जवाबदारी नही थी कि काम हुआ या नही हुआ। लेकिन जो बाद में विधायक बने उनकी जिम्मेदारी थी और उन्हें ध्यान देना था। बहरहाल इस गांव में 50 घर और 150 मतदाता हैं। इन ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर राजनैतिक पार्टियां हो या जिले के जिम्मेदार अधिकारी किसी ने ध्यान नही दिया और अब चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। अब देखना होगा कि इस गांव के ग्रामीण मतदान करते हैं या किसी तरह का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।
ग्राम लवईडीह के बरपारा के ग्रामीण मतदान को तैयार
प्रशासनिक टीम ने सुना ग्रामीणों का पक्ष,मताधिकार के
महत्व को बताकर दिलाई मतदान की शपथ
अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत रेवापुर के आश्रित ग्राम लवईडीह के बरपारा में ग्रामीणों द्वारा नदी में पुल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर लोकसभा निर्वाचन में हिस्सा ना लिए जाने की सूचना संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ श्री आरएस सेंगर सहित स्थानीय प्रशासनिक टीम गांव पहुंची। यहां पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को सुना और जल्द से जल्द निराकरण किए जाने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी मतदान के लिए सहमति दी। उन्होंने ग्रामीणों को मताधिकार के महत्व को बताया और ग्रामवासियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।
