सुरजपुर@सजधज्ज के तैयार हुआ जिले का मतदान केंद्र

Share

सुरजपुर,06 मई 2024 (घटती-घटना)। तीसरे चरण लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदान दिवस के लिए जिले के 728 मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए तैयार कर लिए गये है। जिसमें आदर्श मतदान केंद्र जहां प्रकृति को समर्पित नजर आएगा वहीं संगवारी मतदान केंद्र में महिला मोर्चा सम्भालेगी। सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, छांव के लिए शेड, ओआरएस कॉर्नर और दिव्यांगजनो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। जिले में शा.उ.मा.वि. कन्या सूरजपुर, प्रा.शा. रजबहर, प्रा.शा.चंदौरा, प्रा.शा. जरही को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में और शा.उ.मा.वि. कन्या विश्रामपुर, शा.उ.मा.वि. कन्या भटगांव, सेजेस प्रतापपुर को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में मतदाताओं की प्रतिक्षा कर रहें है, जहां पहुंच कर मतदाताओं को निसंदेह अलग अनुभव प्राप्त होगा।
मतदान केंद्र में दिखेंगे सेल्फी जोन- मतदान केंद्र में आए मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन बनाए गये है। जहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता सेल्फी ले सकेंगे, इसके साथ ही लोकतंत्र की निर्माण में सहभागिता का प्रदर्शन कर सकेंगे ।
एनएसएस व स्काउट मतदाता मित्र बनकर करेंगे सहयोग- मतदान केंद्र में आने वाले वृद्धजन, गर्भवती महिला व दिव्यांगजन के सहयोग के लिए एनएसएस व स्काउट के युवा मतदाता मित्र बनकर मतदान की प्रक्रिया में उनकी सहयोग करेंगे। जिसके लिए जिले से 647 एनएसएस व स्काउट गाइड को दायित्व सौंपा गया है।
वृद्ध व दिव्यांगजनो के लिए मतदाता रथ- इस बार जिले के वृद्ध (85 प्लस) व दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचने में सुविधा हो इसके लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई, जिसे मतदाता रथ का नाम दिया गया है। इसके लिए आपको 1950 नंबर डायल कर अपनी बुकिंग करानी है। इसके साथ ही एनयूएलएम सूरजपुर की सीआरपी द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को मतदान रथ के लिए पंजीयन भी कराया जा रहा है, प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार लगभग 100 लोगों द्वारा मतदान रथ का पंजीयन करा लिया गया है।
जिले में कुल 728 मतदान केंद्र है। जिसमें 53 शहरी व 675 ग्रामीण मतदान केंद्र स्थापित है। इन मतदान केंद्रों में 15 आदर्श, 25 संगवारी, 03 दिव्यांग प्रबंधित व 13 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र शामिल है।
3640 मतदान दल 154 गाडि़या में 728 मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना

लोकसभा आम निर्वाचन 2024, तीसरे चरण के अंतर्गत 07 मई को मतदान होना है। जिसके लिए आज सूरजपुर जिले में स्थापित आईटीआई पर्री स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री एकत्रित कर मतदान दल अपने चिन्हित मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। आईटीआई पर्री से 3640 मतदान दल जिले के तय 728 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। समय से पहले सभी दल मतदान सामग्री के साथ अपने चिन्हित मतदान केंद्र में पहुंचाना सुनिश्चित करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देश अनुरूप पूर्व से ही योजना बना ली गई थी। जिसका सभी संबंधित अधिकारियों ने परिपालन कर इस कार्य को मूर्तरूप दिया। मतदान सामग्री वितरण और मतदान दल के मतदान केंद्र की रवानगी के अंतिम प्रक्रिया तक जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैकरा व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थें।
सभी मतदान दल कल होने वाले मतदान दिवस 07 मई के लिए उत्साहित और ऊर्जावान दिखाई दिये। मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभा वार स्टॉल बनाये गये थे। जिससे मतदान सामग्री का वितरण बहुत ही सुगमता पूर्वक हुआ। मतदान सामग्री प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने सेक्टर और जोनल अधिकारी को रिपोर्ट की गई । जिसके पश्चात वो अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से करे इसके लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
मतदान केंद्र रवानगी के लिए तय दल सुबह 05ः30 बजे ही आईटीआई पर्री पहुंच गया था। जिसके तुरंत पश्चात सामग्री वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। मतदान दल के लिए पार्किंग क्षेत्र में कुल 154 गाडि़या खडी थी। जिसमें प्रेमनगर के लिए 51, प्रतापपुर के लिए 34 व भटगांव के लिए 69 गाडि़या निर्धारित की गई थी। जिनमें मतदान दल की रवानगी मतदान केंद्र के अनुरूप निर्धारित की गई ( दूरस्थ अंचल में स्थित मतदान केंद्र वाले दलों को पहले रवाना किया गया )।
अंतिम दिन 26 लोगों द्वारा डाक मतपत्र से किया गया मताधिकार का प्रयोग

निर्वाचन कार्य में तैनात विभिन्न दल के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत व्यक्तियों ने कलेक्टोरेट स्थित सुविधा केन्द्र में अंतिम दिन अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर से 11, भटगांव से 11 एवं प्रतापपुर से 04 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार आज कुल 26 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। 02 से 06 मई की स्थिति में डाक मतपत्र द्वारा कुल 428 लोगों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply