अंबिकापुर,@दो ट्रकों से 18 लाख रुपए का कबाड़ जत

Share

अंबिकापुर,05 मई 2024 (घटती-घटना)। अवैध कबाड़ परिवाहन किए जाने के मामले में उदयपुर पुलिस ने दो ट्रक को जत किया है। जत 50 मि्ंटल कबाड़ की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर पुलिस को 5 मई को मुखबिर से जानकारी मिली की उदयपुर के रास्ते अवैध कबाड़ा का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने सूरजपुर रोड स्थित सोनतराई चौक के पास घेराबंदी कर दो ट्रक को रोकर उसकी तलाशी ली तो ट्रक में कटे हुए बाइक, कटे हुए पार्टस, लोहे का सामान सहित अन्य लोहे का सामान पाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों में लोड कबाड़ को जत किया है। जत कबाड़ का कुल वजन लगभग 49 मि्ंटल 860 किलो है। जिसकी कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। इस ममाले में पुलिस ने चालक मो. जहांगीर उम्र 28 साल व मो. मुस्लिम उम्र 35 वर्ष निवासी सण्डे हाउस पारा वार्ड न. 17 थाना सूरजपुर वैधानिक कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply