गरियाबंद,04 मई 2024 (ए)। शिवालय तोड़े जाने विरोध में आज जिले के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक में एकत्रित होकर नेशनल हाईवे 130 सी को जाम कर दिया है । शिवालय तोड़ने वाले असली गुनहगारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने राजिम में नेशनल हाईवे जाम किया।
आक्रोशित संगठन लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। जाम के चलते दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम अर्पिता पाठक और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम को बहाल किया गया। हिंदू संगठन ने 3 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया।दरअसल राजिम थाना क्षेत्र के दुतकैया ग्राम में स्थित शिवालय को 30 अप्रेल की रात कुछ असमाजिक तत्वों ने न केवल खंडित किया था बल्कि उस पर शराब भी उड़ेला गया था। मामले की जानकारी 1 मई की सुबह पता लगते ही ग्रामीण बोधन साहू ने मामले की शिकायत राजिम थाने में की। राजिम पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अगले दिन अहमद खान नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने एक नाबालिग व अन्य समेत 3 लोग मिलकर घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की।पुलिस ने एक आरोपी को 3 मई को जेल दाखिल करा दिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …