प्रियंका ने पीएम को ‘शहजादे’ का जवाब दिया,प्रधानमंत्री को बताया शहंशाह महंगाई-रोजगार पर तीखे सवाल
बनासकांठा,04 अप्रैल 2024 (ए)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे शहंशाह हैं,जो खुद महल में रहते हैं लेकिन जनता के दुख से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया भाजपा सरकार ने जनता को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया है।
लोकसभा चुनाव के बीच सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ऐसे शहंशाह हैं, जो खुद महल में रहते हैं लेकिन जनता के दुख से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा ‘पीएम मोदी मेरे भाई को शहजादा कहते हैं लेकिन इस शहजादे ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों की समस्या सुनने के लिए चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इस दौरान वह किसानों और मजदूरों से मिले और उनकी समस्याओं के समाधान पर बातचीत की।