अंबिकापुर,@9 जुआरियों से 2 लाख रुपए जत,चार्जेबल बल्ब की रोशनी में खेल रहे थे जुआ

Share

अंबिकापुर,04 मई 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे मानिकप्रकाशपुर मैदान में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात धरदबोचा। पुलिस ने उनके कजे से 2 लाख रुपए जत किया है। जुआरियों ने चार्जेबल बल्ब की रोशनी में जुए की महफिल सजा रखी थी। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
अंबिकापुर सीएसपी रोहित कुमार शाह को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकप्रकाशपुर स्थित मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जुआरी चार्जेबल बल्ब की रोशनी में हार-जीत का दांव लगाने में मशगूल थे। जब उनकी नजर अचानक पुलिस पर पड़ी तो वह हड़बड़ा गए। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 1 हजार 170 रुपए जत किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छाीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए जुआरियों में मदन गुप्ता 28 वर्ष निवासी इमलीपारा, प्रेम कुमार 43 वर्ष निवासी करजी भदईटिकरा थाना दरिमा, अम्बीशंकर 29 वर्ष निवासी करजी दरिमा, वीरेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक मणिपुर, जाहरू दास 48 वर्ष निवासी छिंदकालो थाना दरिमा, सूरज दास 35 वर्ष निवासी कंठी दरिमा, भुनेश्वर राजवाड़े 42 वर्ष निवासी करजी दरिमा, सुरेन्द्र सरजाल 36 वर्ष निवासी करजी दरिमा व प्यारेलाल 44 वर्ष निवासी कंठी दरिमा शामिल हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply