पुलिस की गुंडागर्दी,स्कूटी चालक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान
जबलपुर,03 मई 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में यातायात नियमों का पालन कराने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी ने स्कूटी से जा रहे एक शख्स के सिर पर डंडा मार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं,
वर्दीधारी जवान पर चालक के साथ पिटाई करने का भी आरोप है। इस घटना के बाद मौके पर जमकर बवाल मच गया। मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत माल गोदाम क्षेत्र का है।दरअसल शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। शत्रुघ्न लाल कौशल नामक शख्स अपने दुकान के काम से जा रहा था। इस दौरान माल गोदाम पर हेलमेट न लगाने की वजह से वहां ड्यूटी कर रहे जवान ने उसे रोका लेकिन ्रवह नहीं रुका। तभी जवान ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस हमले से पीडç¸त के सिर से खून की धार बहने लगी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी पर यह आरोप भी है कि उसने गाड़ी चालक की पिटाई भी की। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी से शिकायत की गई है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने पूरे घटनाक्रम कर कहा कि चालानी कार्रवाई के दौरान मामला सामने आया है कि ट्रैफिक जवान ने राहगीर के साथ मारपीट की है। इसे जल्द ही संज्ञान में लेते हुए जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।