बहन बनाती रही भाई के डूबने का वीडियो
कोलार,03 मई 2024 (ए)। कर्नाटक के कोलार में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपने खेत में बने तालाब में तैरने के लिए कूदा, लेकिन वह पानी से बाहर नहीं निकल सका, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को हुई इस घटना का खुलासा बाद में हुआ। इस घटना का वीडियो सामने आया है. युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल अपनी छोटी बहन को दे दिया था। जानकारी के अनुसार, यह घटना कोलार तालुक के नागानाला गांव के पास एक खेत के तालाब में हुई। यहां 26 साल के गौतम गौड़ा अपने गांव पहुंचे थे. गौतम राघवेंद्र नगर मैसूर में रहते थे. वे जब वेमागल के पास नागानाला गांव पहुंचे तो छोटी बहन के साथ खेत पर बने तालाब में नहाने गए. इस दौरान गौतम ने अपना मोबाइल अपनी बहन को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा। गौतम गौड़ा को स्विमिंग नहीं आती थी, इसके बाद भी उन्होंने गहरे तालाब में छलांग लगा दी।
तालाब में कूदते ही गौतम पानी में कुछ दूर तक हाथ पैर चलाकर तैरने की कोशिश करते रहे। कुछ दूरी के बाद गौतम को लगा कि वे खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं और आगे भी नहीं बढ़ पा रहे हैं। इस पर गौतम ने तेज आवाज लगाई। गौतम की आवाज सुनकर कमर में ट्यूब बांधकर नहा रहा एक लड़का उनके पास आने लगा।. तालाब में नहा रहा लड़का नजदीक पहुंचा, लेकिन गौतम के पास तक हाथ नहीं बढ़ा सका और गौतम को कोई सहारा नहीं मिल पाया। कुछ देर तक गौतम पानी से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके और डूबने से उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना के दौरान गौतम की छोटी बहन ने मोबाइल पर वीडियो बनाती रही. गौतम की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।