नई दिल्ली @संजय निरुपम शिवसेना में शामिल

Share


नई दिल्ली ,03 मई 2024 (ए)।
कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद संजय निरुपम ने अपना नया राजनीतिक ठिकाना ढूंढ लिया है. कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम आज एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने के बाद संजय निरुपम करीब दो दशक बाद शिवसेना में वापस लौटे हैं. संजय निरुपम को दोपहर तीन बजे का टाइम दिया गया था. सीएम एकनाथ शिंदे आनंद आश्रम में चार घंटे बाद पहुंचे. इतने देर तक निरुपम को इंतजार करना पड़ा.
संजय निरुपम ने कहा, होइहे वही जो राम रच राखा. पूरे दल बल के साथ शिवसेना में आया हूं. लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों को जितना है. शिवसेना की मुंबई में तीन की तीन सीट जीतकर लायेंगे. भगवा का झंडा बुलंद करूंगा. कभी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. देर आया दुरुस्त आया.” उद्धव ठाकरे के एक तरफा उम्मीदवार उतारने के बाद से संजय निरुपम नाराज हो गए थे. इसके बाद निरुपम ने शिवसेना (ख्भ्) अध्यक्ष समेत कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने निरुपम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की और और उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply