सूरजपुर,03 मई 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में एक बार फिर 3 दिनों से जंगल में भीषण आग लगा हुआ है जहां एक सप्ताह बाद 10 मई तेंदूपाा का भी तोड़ाई शुरू होने वाला है जंगल में आग लगने से तेंदूपाा जलकर खाक हो जा रहा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारपुर क्षेत्र के क?ई जगह जैसे रामगढ़ ,कछवारी, कोल्हुआ बसनारा सहित आस पास के जंगलों में 3दिनों से भीषण आग लगा हुआ है जिससे गांव के ओर आग का धुवा प्रभावित कर रहा है क?ई बीमारी को न्योता दे रहा है वन विभाग ईश्वर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
ग्रामीणों ने इसका जानकारी वन विभाग को दे दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का टीम आग बुझाने में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी रेंजर बिहारपुर क्षेत्र से नदारत है
वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान द्वारा लगातार बड़े-बड़े दावा किए जाते हैं कि रायपुर से ही आग पता चल जाता है सेटेलाइट की जारिए लेकिन 3दिन से लगे जंगल में आग का जानकारी अभी तक उच्च अधिकारियों को नहीं लगा वही सेटेलाइट का दावा नाकाम साबीत हो रहा है। आग लगने से बड़े-बड़े पेड़ पौधा जल कर खाक हो रहे है वही जंगली जानवर गांव के ओर रुख कर रहे है ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है
इसके बारे में जब बिहारपुर रेंजर मेवालाल पटेल से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की कल बसनारा में आग लगा था इसको बुझा लिया गया है खोहिर में टीम भेजा जा रहा है आग बुझाने के लिए इन दिनों महुआ का सीजन भी खत्म हो गया है इसके बाद भी आग लगाया जा रहा है जिससे उनका ही तेंदूपाा जलकर खाक हो रहा है और नुकसान हो रहा है।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …