अंबिकापुर,03 मई 2024 (घटती-घटना)। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मातृशक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। छाीसगढ़ के हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में महतारी वंदन जैसी योजनाएं महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिख रही हैं। कांग्रेस कहती थी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त नहीं आएगी, जबकि तीसरी किश्त भी जारी हो चुकी है। मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने कहा कि एक ओर भाजपा में मातृशक्ति का मान सम्मान बढ़ रहा है वहीं कांग्रेस में पार्टी के भीतर ही महिला नेत्रियों का अपमान हो रहा है। उन्होंने पूछा कि कॉंग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी का क्या यही न्याय है ? आखिर महिलाओं की प्रताडऩा पर वह ख़ामोश क्यों हैं ? उन्होंने महिला मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव के आगामी चरणों में महिला मतदाता बढ़चढक¸र वोट डालें तथा कांग्रेस की डूबती नैया को पूरी तरह डुबोने का कार्य करें। श्रीमती रजवाड़े ने यह भी कहा कि आदिवासी और पिछड़ों का यदि कोई कल्याण कर सकता है तो वह भाजपा ही है। भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ों को आरक्षण का लाभ देने सहित अनेक कार्य किए हैं जिससे पिछड़ा वर्ग समाज मजबूत हुआ है। यही कारण है कि इस चुनाव में आदिवासी, दलित तथा पिछड़ा वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मोदी जी व भाजपा को मिलने जा रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …