अंबिकापुर@डाइट के असुरक्षित पानी टंकी में डूबने से मासूम की मौत मामले में मां ने न्यायालय में दायर किया परिवाद

Share

अंबिकापुर,03 मई 2024 (घटती-घटना)। डाइट अंबिकापुर में असुरक्षित ढंग से बने पानी टंगी में डूबने से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत 12 मर्च को हो गई थी। मृतका की मां शिक्षिका है। वह घटना दिवस अपनी मासूब बेटी को लेकर प्रशिक्षण लेने डाइट आई थी। घटना के बाद मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर मृतका की मां ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है।
आवेदिका कलावती लखनपुर के भंडारपारा बेलगदी शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षिका है। 11 से 13 मार्च तक डाइट अंबिकापुर में एफएलएन का प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण के दूसरे दिन आवेदिकन अपनी 4 वर्षीय बेटी ध्वनि को लेकर प्रशिक्षण लेने आई थी। मासूम बच्ची प्रशिक्षण कक्ष के बाहर आंगन में खेल रही थी और आवेदिका प्रशिक्षण ले रही थी। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे अचानक बच्ची गायब हो गई। कलावती व अन्य लोग बच्ची को खोजने लगे। पर बच्ची का पता नहीं चल रहा था। इस दौरान कलावती संस्था की तात्कालीन प्राचार्या से उसे ढूंढने में मदद करने निवेदन किया,साथ ही प्राचार्या को संस्था में लगे सीसीटीवी के माध्यम से उसकी बेटी को खोजने का कई बार निवेदन किया। परन्तु प्राचार्या द्वारा जानबूझकर कलावती के निवेदन को ठुकरा दिया गया तथा संस्था में लगे सीसीटीवी के फुटेज को तुरन्त नहीं देखा गया। कुछ देर बाद संदेह होने पर लोगों ने डाइट के आंगन में असुरक्षित ढंग से बने भूमिगत पानी टंगी में देखा तो बच्ची मानी में डूबी थी। उसे संस्था के ही एक कर्मचारी द्वारा तत्काल बाहर निकाला गया और बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। दायर परिवाद में मृतका की मां कलावती ने आरोप लगाया है कि निवेदन के बाद तत्काल प्राचार्या द्वारा सीसीटीवी फुटेज जांच करा दी जाती तो मेरी बेटी के टंगी में गिर जाने का पता चल जता और उसे सहय रहते बाहर निकाल लिया जाता। पर निवेदन के बाद भी प्राचार्या द्वारा सीसीटीवह की जांच नहीं कराई गई। उन्होंने अपने पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण दायित्व को दर्शाता है। मृतका की मां ने संस्था के प्राचार्या शशि सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 24 मार्च को कलावती शिकायत दर्ज कराई थी और सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। मृतका के मां की शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया और न ही सीसीटीवी फुटजे की मांग की गई। इसके बाद कलावती ने कलेक्टर सरगुजा को कार्यवाही हेतु एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। उपरोक्त सभी आवेदनों पर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही आज पर्यन्त तक नहीं की गई है। पुलिस व जिला प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए कलावती ने न्यायालय में परिवाद पेश किया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply