नई दिल्ली,02 मई 2024 ४(ए)। राहुल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा और बोले प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे हैं। कहा-क्या ये है मोदी की गारंटी वो मास रेपिस्ट रेमन्ना के लिए वोट मांगते फिर रहे हैं। रेपिस्ट प्रज्वल रेमन्ना ने 400 महिलाओं का मास रेप किया है। पीएम मोदी को इसका जवाब देना होगा और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।आज गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोगा में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा के अश्लील वीडियो केस पर मोदी पर हमला किया। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़ा इश्यू प्रज्वल रेवन्ना का है। पीएम मोदी ने उसके समर्थन में
प्रचार किया है।
शिवमोगा की सभा में राहुल की स्पीच के खास बिंदु
हमारी सरकार युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। युवा निधि में आपको यहां अभी 3 हजार रुपए महीना मिलता है।
हम पहली नौकरी पक्की स्कीम लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8500 रुपए हर महीने अकाउंट में जाएंगे, एक साल में एक लाख रुपए होंगे। हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट्स को बेस्ट मलिटी ट्रेनिंग मिलने वाली है।
उन्होंने (भाजपा सरकार) आपको बेरोजगारी दी, हम आपको अप्रेंटिसशिप का अधिकार और दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं।
